लखनऊ । देश के जानेमाने स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपनी रियलमी 13 प्रो सीरीज़ के भारत में लॉन्च के साथ पहला एआई प्रोफेशनल कैमरा स्मार्टफ...
लखनऊ । देश के जानेमाने स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपनी रियलमी 13 प्रो सीरीज़ के भारत में लॉन्च के साथ पहला एआई प्रोफेशनल कैमरा स्मार्टफोन पेश किया है। 2024 में रियलमी की ओर से यह दूसरा नंबर सीरीज़ का लॉन्च है। रियलमी 13 प्रो सीरीज़ में पहला एआई प्रोफेशनल कैमरा फोन है, जिसमें डीएसएलआर स्तर के फीचर्स हैं। इस इमेजिंग पॉवरहाउस में ड्युअल सोनी सेंसर लगे हैं, जो मोबाईल फोटोग्राफी का स्तर काफी बढ़ा देते हैं।
No comments