लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए...
लखनऊ
। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए। इस
अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई
चंद्रचूण के साथ छात्रों को उपाधि प्रदान की। इस मौके पर मुख्य न्यायधीश ने
लॉ की पढ़ाई को क्षेत्रीय भाषा में कराने पर जोर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अक्सर देश के तमाम शिक्षाविदों से विचार विमर्श
करता हूं कि कैसे कानून की पढ़ाई को सरल भाषा में पढ़ाया जा सके। कार्यक्रम
में सीएम योगी ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त है विधि का शासन। न्याय संगत
व्यवस्था हर व्यक्ति को प्रिय है और न्याय समय पर हो, समयबद्ध तरीके से
हो, इसके लिए उस फील्ड के विशेषज्ञ उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। विधि के
इस शासन के लिए ही आज भारत जाना जा रहा है। परसेप्शन बदलने में, आमजन की
धारणा बदलने के लिए, देश और दुनिया की धारणा बदलने के लिए यह बहुत
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
सीएम कहा कि यह विश्वविद्यालय एक
सही राह पर आगे बढ़ चुका है। यहां के उपाधि प्राप्त करने वाले जितने भी
स्नातक, परास्नातक और शोध करने वाले छात्र हैं, वे अपने कार्यों के माध्यम
से न सिर्फ विश्वविद्यालय को बल्कि समाज और राष्ट्र को लाभान्वित करके अपने
अभिभावकों और अपने गुरुजनों को गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे।
No comments