Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ रायपुर का सपूत, आज आएगा पार्थिव शव

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिले का लाल भारत लाल साहू बीजापुर में आईईडी ब्‍लास्‍ट में शहीद हो गए। रायपुर के सपूत ने नक्‍सलियों से लोहा ल...

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिले का लाल भारत लाल साहू बीजापुर में आईईडी ब्‍लास्‍ट में शहीद हो गए। रायपुर के सपूत ने नक्‍सलियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जवान के शहादत की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बातचीत में बलिदानी जवान के पिता रामा साहू ने बताया कि भारत दो साल से बीजापुर में पदस्थ था। भारत के तीन बच्चे हैं। दो बड़ी बेटी और एक छोटा बेटा है। भारत छह भाई और बहनों में चौथे नंबर का था। रात दो बजे शहादत की खबर मिली। उसके बाद से घर में शोक की लहर है। परिजन पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं। इधर, शहादत की खबर मिलते ही जवान के रायपुर मोवा स्थित घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीजापुर में नक्‍सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्चिंग अभियान में भारत साहू शामिल थे। सर्चिंग अभियान के दौरान नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से भारत लाल साहू वीरगति को प्राप्‍त हुए।

No comments