चेन्नई । भारत के अनाहत सिंह और शौर्य बावा अमेरिका के ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में क्रमशः लड़कियों और लड़कों के वर्ग...
चेन्नई । भारत के अनाहत सिंह और शौर्य बावा अमेरिका के ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में क्रमशः लड़कियों और लड़कों के वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। यह पहला मौका होगा जब दो भारतीय एक ही वर्ष में प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में भाग लेंगे। यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार अनाहत ने लगातार तीसरे वर्ष अंतिम आठ चरण में जगह बनाई है। 5/8 वरीयता प्राप्त 16 वर्षीय महिला राष्ट्रीय चैंपियन ने चौथे दौर में जापान की अकारी मिडोरिकावा (9/16) को 11-6, 13-11, 11-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला मिस्र की नादियान एलहामामी (3/4) से होगा। इस बीच, शौर्य बावा (17/32) भी अर्जेंटीना के सेगुंडो पोर्टाबेल्स (17/32) पर 11-5, 13-11 11-9, 5-11 से जीत के साथ लड़कों के एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। अंतिम आठ चरण में उनका मुकाबला मलेशिया के लो वा-सर्न (17/32) से होगा ।
No comments