वारसॉ। पोलैंड की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने रविवार को स्लोवेनिया को 3-1 (25-20, 26-28, 25-14, 26-24) से हराकर ह्यूबर्ट वैगनर मेमोरियल में अपना...
वारसॉ। पोलैंड की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने रविवार को स्लोवेनिया को 3-1 (25-20, 26-28, 25-14, 26-24) से हराकर ह्यूबर्ट वैगनर मेमोरियल में अपना खिताब सुरक्षित कर लिया। निकोला ग्रबिक द्वारा प्रशिक्षित टीम ने क्राको के टॉरॉन एरेना में फाइनल में पहुंचने से पहले मिस्र और जर्मनी पर लगातार जीत दर्ज की। पोलैंड के लिए कामिल सेमेनियुक ने सर्वाधिक 14 अंक बनाए, जबकि बार्टोज़ कुरेक ने 13 अंक जोड़े। टोन्सेक स्टर्न ने स्लोवेनिया के लिए 20 अंक दिए।
No comments