Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आंख में मिर्ची फेक कर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

  रायपुर। प्रार्थी सूरज कुमार साहनी थाना मंदिर हसौद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19/5/24 को डिलीवरी हेतु पांच मोबाइल मिले थे जिसे वह र...

 
रायपुर। प्रार्थी सूरज कुमार साहनी थाना मंदिर हसौद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19/5/24 को डिलीवरी हेतु पांच मोबाइल मिले थे जिसे वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 93663 36320 के बताए अनुसार राजेश अग्रवाल निवासी कुरूद 2 के पते पर गया वहां से उपरोक्त नंबर पर बात करने पर उसने बोला हम खेत में काम कर रहे हैं थोड़े दूर आओ पास ही के कुरूद बांध के पास जैसे ही वह मोबाइल डिलीवरी देने गया तीन लड़के उसके आंख पर मिर्ची फेंक कर उसके बैग से चार मोबाइल लूटकर काले रंग की हीरो मोटरसाइकिल में भागना बताने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 485/24 धारा 392, 34  आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पर लिया गया उपरोक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर के  पर्यवेक्षण में थाना मंदिर हसौद टीम द्वारा लगातार आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की जा रही थी इस दौरान पता चला कि खमतराई निवासी रोहन विश्वकर्मा घटना दिनांक को काले रंग की मोटरसाइकिल में ग्राम कुरूद में दिखा था तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर रोहन विश्वकर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ करने पर बताया कि उसके मामा का घर कुरूद ग्राम में है उसने अपने मामा के लड़के और उसके दोस्त जो *दोनों विधि से संघर्षरत बालक हैं के साथ मिलकर योजना बनाई की एक चोरी के सिम और मोबाइल से फ्लिपकार्ट में रजिस्ट्रेशन किया उसके बाद पांच मोबाइल आर्डर किया और फर्जी पता ग्राम कुरूद का बताकर तीनों ने मिलकर योजना मध्य तरीके से डिलीवरी बॉय को ग्राम कुरूद बांध के पास सुनसान जगह बुलाया उसके आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर मारपीट किया और चार मोबाइल लूट कर भाग गए। आरोपियों की निशानदेही पर लूट गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


No comments