Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

महमूद अब्बास ने रूस यात्रा के दौरान अंतर-फिलिस्तीनी सुलह पर चर्चा की

काहिरा । फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रूस की अपनी हालिया यात्रा के दौरान अंतर-फिलिस्तीनी सुलह पर चर्चा की। फिलिस्तीनी प्राधिकरण ...

काहिरा । फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रूस की अपनी हालिया यात्रा के दौरान अंतर-फिलिस्तीनी सुलह पर चर्चा की। फिलिस्तीनी प्राधिकरण के विदेश मामलों के राज्य मंत्री वार्सन अगाबेकियन ने गुरुवार को स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान अब्बास ने अंतर-फिलिस्तीनी सुलह और इसे सफलतापूर्वक हासिल करने के तरीकों पर चर्चा की। श्री अगाबेकियन ने कहा, “राष्ट्रपति अब्बास की माॅस्को यात्रा सामान्य रूप से मध्य पूर्व में स्थिति के समन्वय के लिए महत्वपूर्ण थी। हम सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों के समर्थन में राष्ट्रपति, सरकार और रूस के लोगों के रुख तथा हमारे लोगों के खिलाफ आक्रामकता को रोकने के प्रयासों की अत्यधिक सराहना करते हैं।' गौरतलब है कि श्री अब्बास ने मध्य अगस्त में रूस का दौरा किया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की थी। रूसी नेता ने कहा कि रूस के सामान्य रूप से अरब दुनिया और विशेष रूप से फिलिस्तीन के साथ लंबे समय से और गहरे संबंध हैं, जिसे माॅस्को अत्यधिक महत्व देता है। इस पर, श्री अब्बास ने कहा कि रूस और फिलिस्तीन दशकों से दोस्ती से बंधे हैं।

No comments