मकाय । मेटलन ब्राउन (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद केटी मैक (129) की शतकीय तथा कप्तान तालिया मैक्ग्रा (56) रनों की शानदार प...
मकाय । मेटलन ब्राउन (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद केटी मैक (129) की शतकीय तथा कप्तान तालिया मैक्ग्रा (56) रनों की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने बुधवार को इंडिया ए को 18 गेंदें शेष रहते चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े। 12वें ओवर में मिन्नू मनी ने मैडी डार्क (27) को आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मिन्नू मनी ने चार्ली नॉट (26) को रनआउट कर पवेलियन भेज दिया। केटी मैक ने 126 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 129 रनों की पारी खेली। उन्हें मेघना सिंह ने आउट किया। कप्तान तालिया मैक्ग्रा (56) रन बनाकर आउट हुई। उन्हें मिन्नू मनी ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम ने 47 ओवर में छह विकेट पर 250 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
No comments