Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

लंच से भारतीय पारी 376 रन पर सिमटी

    चेन्नई । बंगलादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल से पहले भारतीय पारी को 376 स्कोर पर सम...

  

चेन्नई । बंगलादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भोजनकाल से पहले भारतीय पारी को 376 स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश के भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक 26 के स्कोर पर तीन विकेट गिरा दिये है। भारत ने कल के छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम को स्कोर 347 रन ही पहुंचा था कि तस्कीन अहमद ने रवींद्र जडेजा को विकेट के पीछे लिटन के हाथों कैच आउट कराकर सुबह के सत्र का पहला विकेट झटका। जडेजा (86) अपना शतक पूरा नहीं कर सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आकाश दीप (17) को भी तस्कीन ने शांतो के हाथों कैच आउट कर दिया। 91वें ओवर में तस्कीन ने रविचंद्रन अश्विन (113) को आउट कर भारत की बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद को झटका दिया। 10वें विकेट के रूप में बुमराह (7) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें हसन महमूद ने आउट किया। भारतीय पारी 91.2 ओवर में कल के स्कोर में 37 रन जोड़कर 376 के स्कोर पर सिमट गई। बंगलादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट लिये। तस्कीन अहमद को तीन विकेट मिले। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। दूसरे दिन का पहले सत्र में भारत को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश को भारतीय गेदबाजों ने मुश्किल में डाल दिया है। भोजनकाल तक बंगलादेश ने अपने तीन विकेट गवांकर 26 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने शादमन इस्लाम (2) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आकाशदीप ने नौवें ओवर मे लगातार दो विकेट लिये। आकाश दीप ने जाकिर हसन (3) और मोमिनुल हक (शून्य) को आउट किया।

No comments