Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

विनेश और बजरंग ने की राहुल से मुलाकात, तेज हुई हरियाणा से चुनाव लड़ने की अटकलें

नयी दिल्ली । हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में ...

नयी दिल्ली हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की, जिससे दोनों पहलवानों के चुनावी अखाड़े में दांवपेंच आजमाने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर श्री गांधी के साथ दोनों पहलवानों की तस्वीरें पोस्ट की है। दोनों खिलाड़ियों से मिलने के बाद श्री गांधी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गये। पहलवानों की इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में कयास लगाये जा रहे हैं कि विनेश और बजरंग पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। इन अटकलों ने तब जोर पकड़ा, जब श्री गांधी से मुलाकात के बाद दोनों खिलाड़ियों ने कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल से लम्बी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों खिलाड़ियों को टिकट देने के पक्ष में है। कांग्रेस यदि उन्हें टिकट देना सुनिश्चित करती है तो दोनों खेल कोटे से मिली सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे सकते हैं। विनेश और बजरंग ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यहां जंतर मंतर पर लंबा आंदोलन किया था और उस दौरान श्री गांधी सहित कांग्रेस के कई नेता उनके आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे थे। 

No comments