नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस पैरालिंपिक 2024 खेलों में पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर ...
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस पैरालिंपिक 2024 खेलों में पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर सुमित अंतिल और महिला एकल बैडमिंटन एसएच6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर निथ्या श्री सिवन को बधाई दी। श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “सुमित द्वारा असाधारण प्रदर्शन , पुरुष जेवलिन एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण जीतने पर उन्हें बधाई, उन्होंने असाधारण निरंतरता और उत्कृष्टता दिखाई है। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।” प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “पैरालिंपिक 2024 में महिला एकल बैडमिंटन एसएच6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर निथ्या श्री सिवन को बधाई। उनकी इस उपलब्धि ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है और खेल के प्रति उनके जुनून और समर्पण को भी उजागर किया है।” उल्लेखनीय है कि भाला फेंक खिलाड़ी सुमित ने सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को एक घंटे से अधिक समय तक चले कड़े मुकाबले में 21-14 18-21 23-21 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह महिला एकल बैडमिंटन एसएच6 स्पर्धा में निथ्या श्री सिवन ने भी सोमवार को पूर्व विश्व चैंपियन इंडोनेशिया की रीना लारलिना को 2-0 से हराकर अपना पहला पैरालंपिक पदक जीता।
No comments