जिले के लगभग 4315 आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया जा रहा है पोषण माह अभियान रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी...
जिले के लगभग 4315 आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया जा रहा है पोषण माह अभियान
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में
पोषण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
जशपुर जिले के लगभग 4315 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान चलाया जा
रहा है और कार्यकर्ता पालकों को व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से पौष्टिक
आहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का
वजन किया जा रहा है। भोजन में हरी साग-सब्जियॉ, पौष्टिक आहार के रूप में
शामिल करने के लिए पालकों को बताया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों को
विभिन्न गतिधिविधयों में शामिल कर उनका बौद्धिक विकास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का आयोजन राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान योजना का 1 सितम्बर 24 से संचालन किया जा रहा है। जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास के निर्देश अनुसार इस वर्ष भी 01 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह का आयोजन किया जाना है।
No comments