Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

न्यूजीलैंड ने चायकाल तक पांच विकेट पर 201 रन

  पुणे । न्यूजीलैंड ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक पांच विकेट 201 रन कर भारतीय गेंदबाजी...

 

पुणे । न्यूजीलैंड ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक पांच विकेट 201 रन कर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे संघर्ष कर रही है। आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 76 के स्कोर अपने दो विकेट गवां दिए। आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान टाॅम लेथम (15) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने 24वें ओवर में विल यंग (18) को अपना शिकार बनाया। डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने भोजनकाल के बाद धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए स्कोर में 50 रन और जोड़े। 44वें ओवर में आर अश्विन ने डेवन कॉन्वे को (76) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र (65) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। टॉम ब्लंडल (तीन) को भी वॉशिंगटन ने आउट किया। जमने का प्रयास कर रहे डैरिल मिचेल (नाबाद 16) रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये और वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले।

No comments