Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं

 इंदौर। चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए यह भावनाओं से जुड़ा प्रश्न है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं। इस सवाल के जव...

 इंदौर। चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए यह भावनाओं से जुड़ा प्रश्न है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं। इस सवाल के जवाब का सीएसके फैन्स इंतजार कर रहे हैं। इसी पर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने जवाब दिया है। काशी विश्वनाथन ने कहा कि हम सब यह चाहते हैं कि सीएसके टीम की तरफ से धोनी खेलें। यह सब उनकी हां पर ही तय होगा। हमें इस बात उनकी पुष्टि का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अभी तक उनसे इस बारे में बता नहीं हुई है। मैं बस आपसे यह कह सकता हूं कि 31 अक्टूबर तक हम इस सवाल का जवाब लेकर आपके पास होंगे। बीसीसीआई ने नई रिटेंशन पॉलिसी जारी करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने सभी टीमों के मालिकों से कहा था कि 31 अक्टूबर तक सभी को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बतानी होगी। इससे साफ होता है कि महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अगले सप्ताह तक साफ हो जाएगा कि वह आईपीएल 2025 में सीएसके की तरफ बैटिंग करते दिखेंगे कि नहीं। BCCI अधिकारियों और IPL टीम मालिकों की मीटिंग में यह अफवाह उड़ी कि CSK ने अनकैप्ड प्लेयर नियम को वापस लाने की मांग की है। हालांकि, बाद में पता चला कि BCCI खुद इस नियम को लागू करने के पक्ष में था। इस नियम के तहत, जो खिलाड़ी पिछले 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला उसे अनकैप्ड लिस्ट में रखा जाएगा। एमएस धोनी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जाएगा या नहीं। अगर ऐसा होता है, तो उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये से घटकर 4 करोड़ रुपये हो जाएगी।

No comments