Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

जलवायु परिवर्तन पर प्रभावी कार्रवाई और सहयोग का सीतारमण ने किया आह्वान

  वाशिंगटन  । केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां यूएनएफसीसीसी और पेरिस समझौते पर विकसित और विकासशील ...

 

वाशिंगटन  केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां यूएनएफसीसीसी और पेरिस समझौते पर विकसित और विकासशील देशों के बीच जलवायु परिवर्तन पर प्रभावी वैश्विक कार्रवाई और सहयोग का आह्वान किया, जिसमें समानता और साझा लेकिन अलग अलग जिम्मेदारियों और संबंधित क्षमताओं के सिद्धांतों का पालन किया जाना चाहिए। श्रीमती सीतारमण ने यहां विश्व बैंक और अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठक के इतर वित्त, जलवायु एवं पर्यावरण, तथा विदेश मामलों के मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की जी-20 संयुक्त बैठक में भाग लिया। महत्वाकांक्षी जलवायु कार्रवाई को प्राप्त करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्राजील को बधाई देते हुए श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत टास्कफोर्स के काम का समर्थन करता है जिसने जलवायु कार्रवाई पर जी-20 भारतीय अध्यक्षता के काम को आगे बढ़ाया है और बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को बेहतर, बड़ा और अधिक प्रभावी बनाया है।

No comments