Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी के भाँटागाँव बस स्टैंड में करोड़ो का सोना पकड़ाया.

   रायपुर। रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। यह ...

 

 रायपुर। रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। यह मामला तब सामने आया जब विभाग को इस स्थान पर बड़ी मात्रा में सोना लाने की सूचना मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने बस स्टैंड पर छापेमारी की, जहां उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। विभाग ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और पाया कि कुछ व्यक्ति वहां भारी मात्रा में सोना लेकर आए थे। अब तक की जांच में आयकर विभाग ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहा है। विभाग का कहना है कि इस मामले में और भी गहराई से जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोने का स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य के लिए रखा गया था। इससे पहले रायपुर के जयस्तंभ चौक के पास चांदी की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। रायपुर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी जब्त की थी, जिसकी कीमत 8 करोड़ 72 लाख 32 हजार रुपये बताई गई। बतादें कि रायपुर में पकड़ी गई चांदी आगरा से दिल्ली होते हुए पहुंची थी। इस मामले में 12 व्यापारियों का नाम सामने आया था, जिन्होंने इस चांदी की मांग की थी। गौरतलब है कि यह चांदी इंडिगो एयरलाइंस के कार्गो से लाई गई थी। जीएसटी विभाग ने इस मामले में धारा 122 के तहत कार्रवाई करते हुए 22 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बीते सात अक्‍टूबर को पुलिस की एंटी क्राइम एंड कर्वेशन यूनिट (ACCU) ने डीडीनगर निवासी आरोपित सन्नी कुमार सिंह को पकड़ा था। सन्नी कुमार सिंह एयरपोर्ट से अशोक ले-लैंड वाहन से अवैध चांदी को ठिकाने लगाने के लिए लेकर आ रहा था।जयस्तंभ चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान पार्सल वैन में छिपाकर रखी गई चांदी को पकड़ा था। अधिकारियों के मुताबिक, वाहन से जब्‍त कुल 51 कार्टूनों में 928 किलोग्राम चांदी की इस खेप के लिए सन्‍नी के पास कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे, जिससे यह साबित होता है कि इसे अवैध रूप से लाया जा रहा था।

No comments