रायपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे की विस्तृत जांच कराई जाएगी। ज्यादातर संपत्तियों पर कांग्रेस नेताओं का कब्जा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे की विस्तृत जांच कराई जाएगी। ज्यादातर संपत्तियों पर कांग्रेस नेताओं का कब्जा है, और जो भी लोग इन संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह बयान वक्फ बोर्ड के नए चेयरमैन डॉ. सलीम राज ने सोमवार को दिया, जब वे इस पद पर चुने गए। उन्होंने साफ किया कि उनकी प्राथमिकता अवैध कब्जों को हटाना और समाज की बेहतरी के लिए काम करना है। दो महीने पहले केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के कानून में संशोधन किया था, जिसके बाद वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का ब्यौरा रखने की प्रक्रिया शुरू हुई। संशोधन के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने चेयरमैन गुलाम मिन्हाजुद्दीन को हटाने का प्रस्ताव शासन को भेजा। इस पर कार्रवाई करते हुए शासन ने 26 सितंबर को मार्टिन लकड़ा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया। सोमवार को वक्फ बोर्ड कार्यालय में नए चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। वक्फ बोर्ड के सदस्य एडवोकेट फैसल रिजवी ने डॉ. सलीम राज का नाम नए चेयरमैन के रूप में प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन अन्य सदस्यों मोहम्मद फिरोज खान और इमरान मेमन ने किया। चुनाव अधिकारी मार्टिन लकड़ा ने डॉ. सलीम राज के नए चेयरमैन बनने की घोषणा की, जिसके बाद बोर्ड कार्यालय में खुशी का माहौल बन गया और मिठाई बांटी गई। डॉ. सलीम राज ने कहा, इन संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। इसके अलावा, वक्फ बोर्ड शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी समाज के लिए कार्य करेगा। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए वक्फ बोर्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई जाएंगी।
No comments