Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

संचार तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत,भूटान

  नयी दिल्ली । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यहां अपने निवास पर भूटान के प्रधानम...

 

नयी दिल्ली । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यहां अपने निवास पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे का स्वागत किया और दोनों देशों के बीच संचार के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर लंबी चर्चा की। सूत्रों के अनुसार श्री सिंधिया और भूटान के प्रधानमंत्री के बीच दो देशों के बीच दूरसंचार और सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर लंबी बातचीत हुई। श्री सिंधिया ने भूटान के प्रधानमंत्री का विशेष स्वागत करते हुए उन्हें चंदेरी के बुनकरों द्वारा बनाया गया अंगवस्त्र भेंट किया। यह अंगवस्त्र खासतौर से श्री तोबगे के लिए चंदेरी से कल दिल्ली मंगवाया गया था। लाल रंग के इस अंगवस्त्र पर हाथ से बाघ चित्रित किए गए थे, जो भूटान और ग्वालियर चम्बल क्षेत्र की बढ़ती बाघ संख्या का प्रतीक हैं। मुलाकात के बाद श्री सिंधिया ने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। भूटान के साथ दूरसंचार और आईसीटी क्षेत्रों में सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की गई। भारत ने अपना स्वयं का 4जी स्टैक और यूपीआई विकसित करने और उन्हें सामाजिक विकास के लिए उपकरण के रूप में उपयोग करने में एक उदाहरण स्थापित किया है। इन प्रौद्योगिकियों पर काम करने और दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।” भूटान‌ के प्रधानमंत्री इस वक्त भारत दौरे पर‌ हैं और सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों देशों के‌ बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई।

No comments