Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

शादी के नाम पर भेजे जा रहे APK फाइल्स, क्लिक करते ही मोबाइल हो जाएगा हैक, बैंक खाता खाली

  रायपुर। शादियों के मौसम में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और तरीका इजाद कर लिया है। अब ये ठग अनजान नंबरों से व्हाट्सएप पर शादी का ई-निमंत...

 

रायपुर। शादियों के मौसम में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और तरीका इजाद कर लिया है। अब ये ठग अनजान नंबरों से व्हाट्सएप पर शादी का ई-निमंत्रण (ई-कार्ड) भेज रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर इस कार्ड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करता है, उसका मोबाइल हैक हो जाता है। रायपुर पुलिस ने इस बढ़ते साइबर खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी एंड्रोइड पैकेजिंग किट (APK) भेजकर ठगी का नया ट्रेंड चालू कर चुके हैं। कई एंड्रायड फोन यूजर्स बिना सोचे-समझे अंजान या परिचितों के नंबरों से आए ई-कार्ड सीधे डाउनलोड कर लेते हैं। इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं और ठगी कर रहे हैं। ऐसे ई-कार्ड, निमंत्रण या ई-पत्रिकाएं आपके पास आएं तो पहले नंबर चेक करें। परिचित हो तो उनसे संपर्क करें, फिर डाउनलोड करें। यदि एपीके लिखा है तो डाउनलोड न करें।

No comments