Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के आखिरी दौर में सुनील सोनी का जनसंपर्क तेज

  रायपुर। रायपुर दक्षिण का उपचुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए धुआं...

 

रायपुर। रायपुर दक्षिण का उपचुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इसे देखते हुए नईदुनिया ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के प्रचार के तौर तरीके से लेकर उनकी रणनीतियों को समझने के लिए एक दिन उनके साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में हुए उनके रोड शो में उनकी लोकप्रियता देखते ही बन रही थी। कहीं कार्यकर्ता उनका तिलक लगाकर स्वागत कर रहे थे, तो कहीं फूलाें व मालाओं की बौछार उन पर हो रही थी। वहीं, लोग माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे। इतना ही नहीं, लोगों में लोकप्रिय होने के साथ ही वे हर व्यक्ति को उनके चेहरे से पहचान रहे थे और प्रत्येक व्यक्ति के अभिवादन का वे बराबर से जवाब भी दे रहे थे। उनका यह रोड शो दोपहर दो बजे लाखे नगर से शुरू हुआ और देर रात नौ बजे खत्म हुआ। वहीं, उनका चुनाव के दौरान एकमात्र लक्ष्य है कि वे हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करें और उन्हें अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करें। इसी तरह पूरे विधानसभा उपचुनाव के दौरान उनका प्रचार-प्रसार चलता आ रहा है। सुनील सोनी का प्रचार सुबह आठ बजे से ही उनके निवास से शुरू हाे जाता है। कार्यकर्ता सहित पदाधिकारीगण उनके घर सुबह से ही पहुंच जाते हैं और वे सभी से फीडबैक लेने के बाद आगे की रणनीति तय करते हैं। वहीं, सुबह दो से तीन घंटे की यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे सुबह 11-12 बजे के बीच जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं और यह प्रचार-प्रसार देर रात तक नौ से दस बजे तक चलता है।

No comments