Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

नक्सलियों ने तेलंगाना में की दो ग्रामीणों की हत्‍या

  जगदलपुर। राज्यों के आपसी समन्वय से नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में नक्सलियों को लगातार मात खानी पड़ी है। इसी बौखलाहट...

 

जगदलपुर। राज्यों के आपसी समन्वय से नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में नक्सलियों को लगातार मात खानी पड़ी है। इसी बौखलाहट में नक्सलियों ने गुरुवार की रात छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती तेलंगाना के मूलुगू जिले में दो आदिवासियों की हत्या कर दी। तेलंगाना पुलिस के अनुसार वाजेडू मंडल के पेरूरू गांव के पंचायत सचिव उईका रमेश व एक अन्य ग्रामीण उईका अर्जुन की मुखबिरी के संदेह में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है। नक्सलियों के वाजेडू वेंकटपुरम संगठन की सचिव शांता की ओर से घटनास्थल पर फेंके गए पर्चे में लिखा गया है कि पुलिस के लिए मुखबिरी करने वालों के साथ ऐसा ही किया जायेगा। छत्तीसगढ़ में भी पिछले कुछ माह में नक्सलियों ने इसी तरह से ग्रामीणों को निशाना बनाकर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि कमजोर पड़ चुके नक्सली ग्रामीणों के बीच दहशत बनाए रखने इस तरह निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। बता दें कि इस वर्ष बस्तर में 90 से अधिक मुठभेड़ में 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। इसमें से 197 नक्सलियों के शव पुलिस को मिले हैं। नक्सलियों के आधार क्षेत्र में सुरक्षा बल की पैठ बढ़ने से नक्सलियों का जनाधार घटा है। 

No comments