नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी(आप) छोड़ने वाले अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के नेता कैलाश गहलोत आज यह...
नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी(आप) छोड़ने वाले अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के नेता कैलाश गहलोत आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा उपाध्यक्ष विजयंत पांडा, पार्टी महासचिव दुष्यंत गौतम, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने श्री गहलोत को अंगवस्त्र पहना कर और सदस्यता पर्ची सौंप कर भाजपा में स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि वह किसी दबाव में आकर भाजपा में नहीं आए हैं। आज तक कभी किसी के दबाव में आकर कोई काम नहीं किया। वह अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल हो कर श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी की सेवा के लिए राजनीति में आए थे। उनकी तरह ही लाखों कार्यकर्ता विचार से जुड़े थे। लेकिन 2015 से दिन रात पूरा समय केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ते हुए बीते। आम आदमी पार्टी के विचारों का क्षरण होते देखा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास केंद्र सरकार के सहयोग और समर्थन के बिना नहीं हो सकता है। उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे पूरी प्रतिबद्धता से करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य नेताओं से मार्गदर्शन लेकर काम करेंगे।
No comments