रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली पुलिस ने 2024 में अपराध के मामलों में आंशिक कमी का द...
रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली पुलिस ने 2024 में अपराध के मामलों में आंशिक कमी का दावा किया है। रायपुर पुलिस के मुताबिक, फरवरी 2024 से अब तक कुल 7970 अपराध दर्ज हुए हैं, जो 2023 की समान अवधि के मुकाबले तीन प्रतिशत कम हैं। यह जानकारी आइजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई की समीक्षा के दौरान सामने आई। रायपुर पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसने और विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने के साथ-साथ नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हैं। एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को प्राथमिकता देते हुए बदमाशों और अड्डेबाजी पर सख्ती बरती गई। फरवरी 2024 से शुरू किए गए 'निजात' अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए, जिससे एनडीपीएस और आबकारी मामलों में तेजी देखी गई। हालांकि, इन मामलों के बढ़ने से कुल अपराध के आंकड़े भी अधिक प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधात्मक और रणनीतिक कार्रवाई के चलते अपराधों में कमी लाने की यह प्रक्रिया भविष्य में और प्रभावी साबित होगी।
No comments