Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजेश को पुलिस ने हिरासत में लिया

  बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे एनएसयूआई प्रदेश ...

 

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह को शुक्रवार सुबह पुलिस ने उनके घर से हिरासत में ले लिया। उन्हें मोपका चौकी में करीब छह घंटे तक रखा गया और दोपहर 3:30 बजे छोड़ा गया। रंजेश सिंह सचिव उच्च शिक्षा विभाग, प्रसन्ना आर से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार और स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति न होने के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सचिव से मिलने नहीं दिया जाता तो वे शांतिपूर्ण तरीके से काले झंडे दिखाकर विरोध करते। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद रंजेश सिंह और उनके साथियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम पीयूष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अटल विवि में चल रही अनियमितताओं और कुलसचिव के स्थाई पद पर नियुक्ति न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। 

No comments