Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

उप्र ने मणिपुर को और बंगाल ने मिजोरम को हराया

 मुम्बई/सौराष्ट्र । सैयद मुश्ताक अली टॉफी में बुधवार को खेले गये ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को सात विकेट से हराया। वही...

 मुम्बई/सौराष्ट्र । सैयद मुश्ताक अली टॉफी में बुधवार को खेले गये ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को सात विकेट से हराया। वहीं ग्रुप ए के मुकाबले में बंगाल ने मिजोरम को आठ विकेट से शिकस्त दी। उत्तरप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर ने उलेन्याई ख्वाइराकपम (30), जॉनसन सिंह (25), सद्दाम अहमद शाह (20) कप्तान रेक्स राजकुमार सिंह (12) और एस सिंह (10) के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया।

No comments