Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

तेजस्वी के 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' के तीसरे चरण की अगली कड़ी 15 दिसंबर से

 पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के ' कार्यकर्ता दर्शन ...


 पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के ' कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम ' के तीसरे चरण की अगली कड़ी कल 15 दिसम्बर को सुपौल से शुरू होगी। श्री गगन ने बताया कि तीसरे चरण की पहली कड़ी 4 से 7 दिसम्बर के बीच मुंगेर, खगड़िया, बेगुसराय, लखीसराय और शेखपुरा जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद हो चुका है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पूर्व यात्रा के पहले और दूसरे चरण में तेजस्वी समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बांका , जमुई सहित छह जिलों के कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके थे। अबतक वे 11 जिलों के कुल 65 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुके हैं। राजद प्रवक्ता ने बताया कि श्री तेजस्वी यादव कल 15 दिसम्बर को सुपौल, 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में आयोजित 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' के माध्यम से कुल 44 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। अस्वस्थ रहने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज सभी जिलाध्यक्षों से दूरभाष पर सम्पर्क कर तैयारी की समीक्षा की है, साथ हीं सभी जिला प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर कैम्प करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि यात्रा के अगले चरण की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी।

No comments