Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

एनसीसी का गणतंत्र दिवस शिविर शुरू, 2361 कैडेट ले रहे हैं हिस्सा

  नयी दिल्ली ।  इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का शिविर सोमवार को सर्व धर्म पूजा के साथ यहां दिल्ली कैंट के ...

 

नयी दिल्ली ।  इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का शिविर सोमवार को सर्व धर्म पूजा के साथ यहां दिल्ली कैंट के करिअप्पा परेड ग्राउंड में शुरू हुआ और इसमें 2361 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में देश के सभी 28 राज्यों और 08 केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 2,361 कैडेट एक महीने तक चलने वाले शिविर में भाग ले रहे हैं। कैडेटों में 917 लड़कियां भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इन कैडेटों में जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के 114 कैडेट और पूर्वोततर क्षेत्र के 178 कैडेट शामिल हैं, जो “ मिनी इंडिया” की झलक पेश कर रहे हैं। इसके अलावा 14 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के रूप में शिविर में भाग लेंगे। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने इस अवसर पर कैडेटों को एनसीसी के सबसे प्रतिष्ठित शिविर के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने कैडेटों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ धर्म, भाषा, जाति की बाधाओं को पार करते हुए चरित्र, ईमानदारी, निस्वार्थ सेवा, भाईचारा और टीम वर्क के उच्चतम गुणों को प्रदर्शित करने की सलाह दी।  गणतंत्र दिवस शिविर का मूल उद्देश्य भाग लेने वाले कैडेटों में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व गुणों की गहरी भावना पैदा करना है। यह वार्षिक कार्यक्रम कैडेटों को प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने और सामाजिक सेवा पहलों में भाग लेने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। 

No comments