माउंट मॉन्गानुई । मिचेल हे (नाबाद 41), मार्क चैपमैन (42) और टिम रॉबिंसन (41) की आतिशी पारियों के बाद जेकब डफी (चार विकेट) की बेहतरीन गे...
माउंट मॉन्गानुई । मिचेल हे (नाबाद 41), मार्क चैपमैन (42) और टिम रॉबिंसन (41) की आतिशी पारियों के बाद जेकब डफी (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 45 रनों से हरा दिया हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं। मिचेल हे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। न्यूजीलैंड के 186 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। पांचवें ओवर में मिचेल सैंटनर ने कुसल मेंडिस (10) को आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद 10वें ओवर में जेकब डफी ने पथुम निसंका ने आउट कर पवेलियन भेज दिया। पथुम निसंका ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (37) रन बनाये। 12वें ओवर में कामिंडु मेंडिस (10) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद श्रीलंका ने मात्र 14 रन जोड़कर अपने सात विकेट गवां दिये। 16वें ओवर में जेकब डफी ने कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। कुसल परेरा ने 35 गेदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (48) रनों की पारी खेली। वानिंदु हसरंगा (एक), महीश तीक्षणा (शून्य) को डफी ने आउट किया। चरित असलंका 16 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुये। अविष्का फर्नांडो (पांच) और मतीशा पतिराना (शून्य) को मैट हेनरी ने आउट किया। जैकरी फॉक्स ने 20वें ओवर में बिनुरा फर्नांडो (तीन) को आउट श्रीलंका की पारी का अंत कर दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 19.1 ओवर में 141 रन पर ढ़ेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से जेकब डफी ने चार ओवरों में 15 रन देकर चार विकेट लिये। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। माइकल ब्रेसवेल और जैकरी फॉक्स को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में रचिन रविंद्र (एक) का विकेट गवां दिया। उन्हें नुवान तुषारा ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्क चैपमैन ने टिम रॉबिंसन के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। 10वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने टिम रॉबिंसन को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। टिम रॉबिंसन ने 34 गेंदों में तीन चौके ओर दो छक्के लगाते हुए (41) रन बनाये। इसके बाद हसरंगा ने मार्क चैपमैन को के मेंडिस के हाथों स्टंप आउट करा दिया। मार्क चैपमैन ने 29 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (42) रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदों में 23 रन बनाये। डैरिल मिचेल (18) रनआउट हुये। मिचेल हे ने 19 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 41) रनों की तूफानी पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिये। नुवान तुषारा और मतीशा पतिराना ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
No comments