बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुदवेंडी कैंप से 2-3 किमी दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 5 सीरियल बम बिछा रखे थे। गंगालूर थान...
बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुदवेंडी कैंप से 2-3 किमी दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के 5 सीरियल बम बिछा रखे थे। गंगालूर थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के बिछाए सीरियल बम पर जवानों की नजर पड़ी, जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता ने बमों को निष्क्रिय किया। यह सीरियल बम नक्सलियों द्वारा जवानों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाए थे। मुदवेंडी में सीआरपीएफ स्थापित हुए एक साल होने जा रहा है। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाना जाता है। जवानों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई तथा नक्सलियों के नापाक इरादे असफल हुए। गंगालूर थाना क्षेत्र का यह मामला है। पुलिस द्वारा इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बीजापुर में खेत काम से घर लौटे युवा किसान रमेश की कीटनाशक जहरीली दवा पीने से मौत हो गई। रमेश खेत में अपने परिजनों के साथ काम करने गया था, वहीं पर बड़े भाई से वाहन की चाबी मांगी। चाबी नहीं मिलने से आहत रमेश ने घर में आकर कीटनाशक दवा मिलाकर पी ली, जिससे वह बेहोश रहा। परिजनों ने रमेश के बेहोश होने पर भैरमगढ़ अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर अस्पताल भेजा गया। बीजापुर जिला अस्पताल में गंभीर हालत पर उसे मेकाज रेफर किया गया। मेकाज में इलाज के दौरान बुधवार रात में रमेश की मौत हो गई।
No comments