जांजगीर चांपा : चंद्रा कशर उद्योग नगझर से चोरी के मामले में फरार उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के आरोपित को पुलिस ने शहडोल मध्यप्रदेश से गिर...
जांजगीर चांपा : चंद्रा कशर उद्योग नगझर से चोरी के मामले में फरार उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के आरोपित को पुलिस ने शहडोल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी का ब्रेकर मशीन भी जब्त किया गया है। मामला मालैखरौदा थाना का है। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि नगझर निवासी लोकेश चंद्रा 50 वर्ष पिता स्व मोती चंद चंद्रा गांव में ही केशर उद्योग चलाता है। क्रशर उद्योग में देवरिया (उत्तरप्रदेश) के ग्राम खैराट थाना खामपार निवासी अजीत यादव 30 वर्ष पिता अनिल यादव माइनिंग खनन कार्य के लिए पोकलेन मशीन ठेका कार्य पर लगाया था। पत्थर तोड़ने का ब्रेकर मशीन चन्द्रा केशर का लगाकर किराये से चला रहा था। लगभग तीन-चार माह काम करने के पश्चात बरसात आने पर खनन कार्य बंद कर अन्यत्र जाने की बात कहकर अजीत यादव अपने पोकलेन मशीन में चन्द्रा केशर उद्योग का लगभग आठ लाख रूपये के ब्रेकर मशीन को चारी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाने में 25 मई 2022 को दर्ज कराई गई थी।
No comments