Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

गुटेरेस ने कजाकिस्तान विमान दुर्घटना पर संवेदना जतायी

  संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कजाकिस्तान में हुई विमान दुर्घटना पर मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी ...

 

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कजाकिस्तान में हुई विमान दुर्घटना पर मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। श्री गुटेरेस के सहयोगी प्रवक्ता स्टीफन ट्रेम्बले ने अपने बयान में कहा, “ महासचिव ने पश्चिमी कजाकिस्तान में विमान दुर्घटना पर अजरबैजान, कजाकिस्तान, किर्गिज रिपब्लिक और रूसी संघीय सहित अन्य स्थानों के मारे गये पीड़ितों की खबर से बहुत दुखी हैं। वह पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और प्रभावित देशों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हैं। महासचिव इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं।” गौरतलब है कि बाकू से रूस के ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भरने वाला अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बुधवार सुबह पश्चिमी कज़ाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी (रोसावियात्सिया) के अनुसार, विमान के पक्षियों से टकराने के बाद, विमान के कप्तान ने विमान को अक्ताउ में एक वैकल्पिक हवाई क्षेत्र में मोड़ने का फैसला किया।  एयरलाइन ने बताया है कि विमान में 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।  कज़ाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना में 38 लोग मारे गये और 29 लोग घायल हुये हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर हालात वाले लोगों को अन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।  

No comments