राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनकी पहचान अनिल रत्नाकर के रूप में की गई है, जिन्हों...
राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इनकी पहचान अनिल रत्नाकर के रूप में की गई है, जिन्होंने साल 2021 में
पुलिस ज्वाइन की थी। रत्नाकर की ड्यूटी अभी आरक्षण भर्ती में लगी थी। इसी
भर्ती प्रक्रिया में लेनदेन और धांधली के आरोप लगे हैं और जिन 14 आरक्षकों
पर को संदेह के घेरे में रखा गया है, उनमें रत्नाकर का नाम भी थी। ये सभी
14 आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का काम देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक,
वर्तमान में रत्नाकर खैरागढ़ जिले के जालबांधा थाना में पदस्थ था। खैरागढ़
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और राजनांदगांव सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने
आत्महत्या की पुष्टि की है।
No comments