Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

झारखंड में भीषण सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, तीन घायल

 रांची । झारखंड में बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के पास शुक्रवार की रात एनएच-23 बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क...


 रांची । झारखंड में बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के पास शुक्रवार की रात एनएच-23 बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को जारीडीह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा तीन अन्य लोगों का इलाज भी चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वीटी भगत ने आज बताया कि अस्पताल में 8 लोगों को लाया गया था जिसमें से 5 की मौत हो चुकी थी और 3 घायल थे। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि दो की स्थिति ठीक है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दांतू गांव में शुक्रवार की रात एनएच-23 पर डाकबंगला के सामने सड़क जाम की वजह से एक कार खड़े टेलर से टकरा गई जिसमें रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की मौत हो गई। ये सभी सूतरी गांव के रहने वाले थे और बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित फुलवारी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तभी या दुर्घटना हुई।

No comments