नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को शुक्रवार देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है...
नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज
नेता लालकृष्ण आडवाणी को शुक्रवार देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार 96 वर्षीय आडवाणी का न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर
कंसल्टेंट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। उनकी
हालत स्थिर है। इससे पहले इसी साल 04 जुलाई को भी श्री आडवाणी को अपोलो अस्पताल में भर्ती
कराया गया था। उससे कुछ दिन पहले उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(एम्स) उपचार के लिए ले जाया गया था। उन्हें एम्स में उपचार के बाद अगले
दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। इसके बाद 06 अगस्त को भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि
उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी ने बताया था कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए
अस्पताल ले गए थे।
No comments