रायपुर। शनिवार को कांग्रेस नेता सद्दाम सोलंकी के घर पहुंची ईडी की टीम और नहीं मिलने पर नोटिस चस्पा किया गया। यह खबर एक स्थानीय टीवी चैनल में...
रायपुर। शनिवार को कांग्रेस नेता सद्दाम सोलंकी के घर पहुंची ईडी की टीम और नहीं मिलने पर नोटिस चस्पा किया गया। यह खबर एक स्थानीय टीवी चैनल में प्रसारित हो रहा था,,उसी के आधार पर एस एच के न्यूज वेबसाइट पर भी यह खबर लग गई थी। जिसका उद्देश्य सिर्फ समाचार ही था और कुछ नहीं। किसी व्यक्ति की राजनीतिक छबि खराब करने या किसी गलत मंशा लेकर यह खबर नहीं लगाया था। आज स्वंय सद्दाम सोलंकी द्वारा अपने पक्ष में दी गई जानकारी के बाद हम अपनी खबर का खंडन करते हुए खेद व्यक्त करते हैं। पाठक वर्ग,उनके मित्रों और शुभचिंतकों को पहुंची पीड़ा के लिए भी हम खेद व्यक्त करते हैं। जैसा कि सद्दाम सोलंकी ने अपने पक्ष में कहा कि वे एक राजनैतिक व्यक्ति हैं,कांग्रेस के बड़े नेताओं से राजनीतिक संबंध हैं.सभी नेताओं में से एक वरिष्ठ नेता कवासी लखमा जी भी,उनसे भी उनके राजनीतिक संबंध हैं,लेकिन जिस तरह की खबर प्रसारित की गई वो पूर्णत: असत्य है और उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। हम पुन: सीएनआईएन की ओर से अपने पूर्व की खबर का खंडन करतें हुए,सद्दाम सोलंकी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
No comments