इंदौर। बॉलीवुड में एक समय ऐसा था, जब फिल्मों में किसिंग सीन्स के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। अब दौर बदल चुका है। अब फिल्मों में किसिंग...
इंदौर। बॉलीवुड में एक समय ऐसा था, जब फिल्मों में किसिंग सीन्स के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। अब दौर बदल चुका है। अब फिल्मों में किसिंग सीन्स प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्यार को जताने का भाव है। ऐसे में अब कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें खूब इंटीमेट सीन और लिप लॉक सीन डाले गए हैं। भारत में हर तरह के सिनेमा को पसंद करने वाले फैंस हैं। किसी को एक्शन, इमोशनल, कॉमेडी फिल्में देखने अच्छा लगता है। कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इंटीमेट मूवीज (Intimate Movies) देखना पसंद है। हम आपको इस आर्टिकल में उस मूवी के बारे में बताएंगे, जिसमें सबसे ज्यादा किसिंग (most kissing scenes movie) सीन्स थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। फिल्म का नाम '3जी ए किलर कनेक्शन' है। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों के बीच जमकर बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे। इस फिल्म में इतने किसिंग सीन्स हैं कि इमरान हाशमी की मर्डर और बिपाशा की जिस्म भी फीकी पड़ गई थी। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने 30 बार बॉल्ड सीन्स दिए थे। इस फिल्म को आनंद और शांतनु रे छिब्बर ने डायरेक्ट किया था। ‘3जी ए किलर कनेक्शन’ में नील नितिन मुकेश एक सीरियल किलर की भूमिका थे, जो कि नेगेटिव किरदार था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म में इतने बोल्ड सीन्स होने के बावजूद दर्शकों ने इसको खास पसंद नहीं किया था। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड सिर्फ 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘3जी ए किलर कनेक्शन’ फिल्म को आप देखना चाहते हैं, तो यह एप्पल टीवी पर मौजूद है। इसके अलावा आप इसको फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
No comments