राजकोट । कप्तान अभिषेक शर्मा (24 रन देकर दो विकेट) के बाद (नाबाद 106) रनों की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने ग्रुप ए के मुकाबले में मेघाल...
राजकोट । कप्तान अभिषेक शर्मा (24 रन देकर दो विकेट) के बाद (नाबाद 106) रनों की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने ग्रुप ए के मुकाबले में मेघालय को 63 गेंदे शेष रहते सात विकेट से करारी शिकस्त दी। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए हरनूर सिंह के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे अभिषेक ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और 11 छक्के लगाये। पंजाब ने अभिषेक की इस आक्रामक पारी की बदौलत 9.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 144 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। हरनूर सिंह (छह),सलील अरोड़ा (एक) और सोहराब धालीवाल (22) रन बनाकर आउट हुये। मेघालय की ओर से आकाश चौधरी, आर्यन बोरा और हिमान फुकन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
No comments