Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सीबीआई की हिरासत में पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक

रायपुर। सीजीपीएससी घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को राजनांदगांव से हिरासत मे...


रायपुर। सीजीपीएससी घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को राजनांदगांव से हिरासत में लिया है। रविवार को उनकी गिरफ्तारी के संकेत मिले और उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की चर्चा थी। इसके लिए शाम तक रिमांड कोर्ट भी खुला रहा। न्यायालयीन कर्मचारी भी कोर्ट परिसर में इंतजार करते रहे। हालांकि, आरती की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि सीबीआई की ओर से नहीं की गई। कहा जा रहा है कि कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर आरती वासनिक की विधिवत गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। सूत्रों का दावा है कि सोमवार को उन्हें सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। बताते चलें कि सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने 18 नवंबर 2024 को पूर्व पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को रिश्वत देने के आरोप में ‘बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड’ के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने दावा किया था कि सोनवानी की पत्नी के एनजीओ के माध्यम से 46 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। आरोप है कि गोयल ने ग्रामीण विकास समिति के जरिए 20 और 25 लाख रुपये के दो किस्तों में रिश्वत राशि का भुगतान किया था।

No comments