Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राहुल के बाद जडेजा, आकाश दीप की साहसी पारी ने भारत को बचाया फ्लोऑन से

 ब्रिसबेन । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को वर्षा बाधित मुकाबले में...


 ब्रिसबेन । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को वर्षा बाधित मुकाबले में भारत ने के एल राहुल (84), रवींद्र जडेजा (77) और आकाश दीप (नाबाद 27) रनों साहसिक अर्धशतकीय पारियों की मदद से फ्लोऑन को टालते हुए नौ विकेट पर 252 रन बना लिये है। दिन का खेल समाप्त होने के समय जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (नाबाद 27) क्रीज पर मौजूद है। भोजनकाल के बाद बारिश रुकने पर बल्लेबाजी करने उतरी रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी की जोड़ी ने 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 60वें ओवर में पैट कमिंस ने नीतीश कुमार रेड्डी (16) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके पांच रन बाद मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज (एक) को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। इस दौरान जडेजा एक छोर मजबूती से थामे रहे। जडेजा ने 82 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां पचासा है। इसके बाद पैट कमिंस ने रवींद्र जडेजा को एम मार्श के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को नौवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने 123 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (77)रनों की पारी खेली और 75वें ओवर में पैट कमिंस की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर आकाश दीप ने भारत को फ्लोऑन से बचाया। दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने नौ विकेट पर 252 रन बना लिये है और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (नाबाद 27) क्रीज पर मौजूद है। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाये गये 445 से 193 रन पीछ हैं। इससे पहले भारत ने आज चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम के स्कोर में 23 रन जुडे थे कि पैट कमिंस ने रोहित शर्मा 10 को अपना शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवां झटका। राहुल और रोहित के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इसी दौरान केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। यह इस सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है। राहुल ने 139 गेंद में आठ चौके लगाते हुए (84) रन बनाये। इससे पहले सोमवार को यशस्वी चार रन, गिल एक रन, विराट तीन रन और पंत नौ रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने चार विकेट लिए। मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। हेजलवुड और नेथन लायन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

No comments