मेलबर्न । स्कॉट बोलैंड एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले टेस्ट मैच में वापसी और सैम कॉन्सटास ऑस्ट्रेलिया के लि...
मेलबर्न । स्कॉट बोलैंड एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले टेस्ट मैच में वापसी और सैम कॉन्सटास ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करेंगे।कॉन्सटास 19 साल और 85 दिन में टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। इयान क्रैग, मौजूदा कप्तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही उनसे कम उम्र में पदार्पण किया है।
No comments