Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

अंगोला में पिछले 24 घंटे में हैजा के 24 नये मामले

  लुआंडा । मध्य अफ्रीकी देश अंगोला में पिछले 24 घंटे के दौरान हैजा के 24 नए मामले सामने आये हैं।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्...

 

लुआंडा । मध्य अफ्रीकी देश अंगोला में पिछले 24 घंटे के दौरान हैजा के 24 नए मामले सामने आये हैं।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय (एमआईएनएसए) ने शुक्रवार शाम को हैजा प्रकोप की घोषणा की और बताया कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक कुल 119 हैजा के मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से 14 मामलों की पुष्टि प्रयोगशाला परीक्षण के माध्यम से हुई है, जबकि 12 नमूनों का विश्लेषण किया जाना बाकी है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में हैजा के 24 नए मामलों में से 20 कैकुआको नगर पालिका में केंद्रित थे, जो प्रकोप का केंद्र है। कैकुआको, अंगोला की राजधानी लुआंडा प्रांत का एक उपनगरीय क्षेत्र है, जहां 12 लाख से अधिक लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पहले मामले की पुष्टि होने के बाद से अब तक 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 11 मौतें कैकुआको में हुईं। रिपोर्ट के अनुसार, 119 मामलों में से 53 प्रतिशत महिलाएं और 47 प्रतिशत पुरुष हैं। 

No comments