लॉस एंजिल्स । अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। काउंट...
लॉस एंजिल्स । अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। काउंटी ऑफ़ लॉस एंजिल्स मेडिकल एक्जामिनर ने रविवार को बताया कि आग के कारण आठ मौतें पैलिसेड्स, 16 मौतें ईटन में हुईं। पैलिसेड्स में लगी आग, जो वर्तमान में लॉस एंजिल्स क्षेत्र में जंगल की सबसे बड़ी सक्रिय आग है, में पिछले मंगलवार से 23,700 एकड़ (लगभग 96 वर्ग किमी) से अधिक क्षेत्र जलकर खाक हो गया है और 5,300 से अधिक संरचनाएं नष्ट कर हो गयी हैं। फिलहाल, आग पर 11 प्रतिशत काबू पा लिया गया है। ईटन में लगी आग में अल्ताडेना और पासाडेना के पास 14,100 एकड़ (लगभग 57.1 वर्ग किमी) से ज़्यादा क्षेत्र को जलाकर राख कर दिया है, फिलहाल, इस पर 27 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है। यहां 12,300 से ज़्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और रविवार तक 40 हजार एकड़ (लगभग 161.9 वर्ग किमी) से ज़्यादा क्षेत्र में फैले कई आपदा क्षेत्रों से एक लाख से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। अग्निशमन दल तूफानी हवाओं से आग फैलने से बचाने के लिये कार्य में जुटे हैं। यहां बुधवार शाम तक हवाएं तेज़ होने की उम्मीद है, जिससे बचाव कार्य और भी जटिल हो सकते हैं।
No comments