Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, March 13

Pages

ब्रेकिंग
latest

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 24 हजार राशन कार्ड धारकों को चावल मिलना बंद

   रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 24,108 राशन कार्ड धारकों को दो माह से चावल मिलना बंद हो गया है। रायपुर खाद्य...

 

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 24,108 राशन कार्ड धारकों को दो माह से चावल मिलना बंद हो गया है। रायपुर खाद्य विभाग ने इतने सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया है। वहीं, प्रदेश में यह संख्या एक लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। नाम काटने की प्रक्रिया अभी जारी है और संख्या लगातार बढ़ रही है। कार्डों को निरस्त करने की कई वजह सामने आई हैं। इनमें 362 कार्ड के मुखिया की मृत्यु हो चुकी है, वहीं, 2,544 कार्ड को आधार नंबर गलत होने के कारण निरस्त किया गया है। 447 कार्डों के मुखिया के नाम का संशोधन कराया गया है। इसके अलावा भी अन्य कार्ड निरस्त किए जाने के और भी कई कारण सामने आ रहे हैं। 

No comments