Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

गौ-हत्या को लेकर हिन्दू संगठनों ने 3 घंटे सड़क किया जाम

  रायपुर । रायपुर के मोमिनपारा में एक घर से गौ-मांस की बिक्री करते पाए पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार ...

 

रायपुर । रायपुर के मोमिनपारा में एक घर से गौ-मांस की बिक्री करते पाए पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने जमकर बलाव किया। रायपुर में 3 घंटे तक सड़क जाम करते हुए कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन हुआ। इस दौरान मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे । प्रदर्शनकारियों में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और गौ सेवा मंच जैसे संगठन शामिल थे। गौसेवा मंच के प्रमुख गोल्डी शर्मा ने बताया कि आजाद चौक थाने में 4 बार उन्होंने शिकायत की लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ा गया। अपने नेटवर्क से सूचना मिलने के बाद हम CSP के पास पहुंचे और अपने साथ बाइक में बिठाकर स्पॉट पर लेकर गए। यहां से पकड़ा गया एक आरोपी बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान है। अंबेडकर चौक में बैठक हिन्दू संगठनों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। शहर के मुख्य चौराहे में प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था 3 घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस ने घड़ी चौके के चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी। कुछ देर तक रुट डायवर्ट किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। अंबेडकर चौक में चारों तरफ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, माफिया और सरगनाओं पर बुलडोजर कार्रवाई और लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चारों तरफ सड़क जाम कर दी। राजधानी के मोमिनपारा में बुधवार रात हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस में छापा मार कर 226.6 किलो मांस जब्त किया था। पुलिस घर के पास में ही खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया है। जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने मौके से समीर मंडल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करना बताया। जिस पर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।


No comments