Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में मुर्गा काटने वाले औजार से युवक पर हमला

  रायपुर । रायपुर में मुर्गा काटने वाले बाजार से एक युवक पर हमला हो गया है। बाप बेटों ने मिलकर दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया है। इस वारदा...

 

रायपुर । रायपुर में मुर्गा काटने वाले बाजार से एक युवक पर हमला हो गया है। बाप बेटों ने मिलकर दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया है। इस वारदात में भाइयों के गाल, पैर, सिर और चेहरे पर गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये पुरा मामला प्रार्थी घनश्याम साहू थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 जनवरी को रात 10 बजे उसके बड़े भाई दुर्गेश साहू का फोन आया। उसने बताया कि गुलजार उसके साथी मारपीट कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच किसी बात पर गाली गलौज हुआ था। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गईं। घनश्याम ने देखा कि जलाराम मंदिर के पास गुलजार, पुटवा उर्फ जमील, जलालु कासिम और उसके पिता नसीरूउद्दीन खान मंसूरी भाई दुर्गेश के साथ मारपीट कर रहे थे। घनश्याम ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उसने मां बहन की अश्लील गाली लगा देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर दोनों भाइयों पर गुलजार ने लोहे के मुर्गा काटने वाला हथियार और चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान नसरुद्दीन खान ने रॉड से भी मारपीट किया। जिससे दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर खमतराई पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज किया है। हालांकि जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट में पुलिस ने एक नाबालिग समेत मोहम्मद नसरुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद जीमल उर्फ पुटुआ और मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी जलालु फरार है।

No comments