भोपाल । यूनियन कार्बाइड का कचरा भोपाल से मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में परिवहन करने के मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध की ख...
भोपाल । यूनियन कार्बाइड का कचरा भोपाल से मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में परिवहन करने के मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध की खबरों के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इस संबंध में सभी से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों और भ्रम वाली खबरों पर विश्वास नहीं करें। डॉ यादव ने रात्रि में यहां वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया एक्स पर महत्वपूर्ण पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा है, “हमारी सरकार ने पीथमपुर घटना के बारे में संज्ञान लिया है। हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यूनियन कार्बाइड के कचरे का परिवहन पीथमपुर में किया गया है। जनभावनाओं का आदर करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष समस्त परिस्थितियों एवं व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी, राजेंद्र शुक्ल जी, कैबिनेट के साथी कैलाश विजयवर्गीय जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा जी, मुख्य सचिव सहित उच्च अधिकारियों के साथ अति आवश्यक बैठक ली। मैं जनता से अपील करता हूँ कि किसी भी अफवाह या भ्रम की खबरों पर विश्वास नहीं करे। मैं और मेरी सरकार आपके साथ है।” मुख्यमंत्री ने बैठक के छायाचित्र भी पोस्ट किए हैं। इस बीच दिन में पीथमपुर में कचरा के निष्पादन को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए थे। दो लोगों ने आत्मदाह के भी प्रयास किए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर और धार जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय लोगों से चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत करा रहे हैं। श्री विजयवर्गीय मुख्यमंत्री के भी संपर्क में हैं।
No comments