Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

गरीब बच्चों को फ्री में मिलेगी शिक्षा

रायपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर एक मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।...

रायपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर एक मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इधर, आरटीई की एक भी सीट खाली न रह पाए, इसको लेकर शिक्षा विभाग ने दो माह पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों से आरक्षित सीटों की जानकारी अपडेट करने को कहा है। निजी स्कूलों ने सीटों की जानकारी अपडेट करना शुरू कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार, 31 जनवरी तक शिक्षा अधिकारी स्कूलों के प्रोफाइल का सत्यापन करेंगे। एक से 29 फरवरी के बीच स्कूलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का निर्धारण किया जाएगा और स्कूलों में शिक्षा का अधिकार के तहत पढ़ रहे बच्चों की संख्या को अपडेट किया जाएगा। पहले स्कूलों में शिक्षा का अधिकार के तहत पढ़ रहे बच्चों की संख्या को अपडेट किया जाएगा। फिर शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए केजी-वन और कक्षा पहली में प्रवेश के लिए एक से 31 मार्च तक विद्यार्थियों का पंजीयन की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसी दौरान 17 मार्च से 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी मिले दस्तावेजों की जांच करेंगे। लॉटरी से सीटों का आवंटन एक और दो मई को किया जाएगा। इसके बाद पांच से 30 मई तक चिह्नित स्कूलों में लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया चलेगी। सीटें खाली रहने पर दूसरे चरण की प्रक्रिया होगी।

No comments