Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

एन बालाजी, मिगुएल रेयेस-वरेला की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची

    मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियन ओपन में गुरुवार को पुरुष युगल मुकाबले में भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगु...

  

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियन ओपन में गुरुवार को पुरुष युगल मुकाबले में भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ने रॉबिन हासे और एलेक्जेंडर नेडोवेसोव की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। आज यहां खेले गये मुकाबले में एन श्रीराम बालाजी और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की भारतीय-मैक्सिकन जोड़ी ने डेनमार्क-कजाकिस्तान की जोड़ी को पुरुष युगल मैच में 6-4, 6-3 से हराया। भारतीय जोड़ी ने मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विनर्स लगाए। वहीं महिला एकल वर्ग के मुकाबले में पोलैंड की टेनिस स्टार इगा स्वियातेक ने स्लोवाकिया की रेबेका को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई। पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने आज दूसरे राउंड में स्लोवाकिया की रेबेका स्रामकोवा को 6-0, 6-2 से हराया। तीसरे दौर में स्वियातेक का मुकाबला ब्रिटेन की राडुकानू से होगा। 

No comments