अटलांटा । अमेरिका के प्रांत जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिनियापोलिस के लिए जाने वा...
अटलांटा । अमेरिका के प्रांत जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिनियापोलिस के लिए जाने वाली डेल्टा एयरलाइंस की एक उड़ान के इंजन की समस्या के कारण टेकऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया, जिसमें चार यात्री घायल हो गये। फॉक्स न्यूज ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से शनिवार को बताया कि फ्लाइट में कुल 201 यात्री सवार थे। शुक्रवार को समस्या के कारण विमान को रनवे पर ही रोककर सभी यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड्स के माध्यम से बाहर निकाला गया। आपातकालीन निकासी के दौरान चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
No comments