Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में आग से केमिकल प्लांट खाक

 रायपुर। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। रायपुर के तिल्दा नेवर...

 रायपुर। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित संजय केमिकल प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग इतनी भयावह थी कि, 5 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुब्बार आसमान में दिख रहा था। आग के साथ भारी ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं। जिससे आसपास के इलाके के लोग सहम गये इस हादसे में काम कर रहे 2 मजदूर आग की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जारी है। 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। केमिकल प्लांट में आग से जलकर खाक हो गया। प्लांट के कर्मचारी और पुलिस की टीम मौजूद रही। घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। प्लांट में मजदूर ड्यूटी पर आ रहे थे। इस दौरान वहां पर एक केमिकल से भरा हुआ टैंकर खाली हो रहा था। एक मजदूर उसे पाइप के सहारे ड्रम में डाल रहा था। इस दौरान वॉल्व के पास अचानक आग उठने लगी। जो तेजी से पूरे पाइप में फैल गई। इससे मजदूर का पैर और चेहरे का हिस्सा झुलस गया। रायपुर के निजी अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक अन्य मजदूर को हल्की चोटें आई हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आग तेजी से प्लांट के भीतर फैल गई। तेज ज्वलनशील केमिकल फैक्ट्री में रखे होने की वजह से लपटें और धुएं की गुबार दूर तक दिखने लगी। वहां पर मौजूद अन्य टैंकर को आग से बचाया गया। लेकिन प्लांट का अधिकतर हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने से 5 किलोमीटर दूर से भी धुएं का गुब्बार आसमान में दिख रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी समेत बड़े पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फौरन आसपास के इलाकों में अन्य फैक्ट्रियों में आग को फैलने से बचाने के लिए प्रयास शुरू किया। लेकिन बताया जा रहा है कि पड़ोस के ही एक रूई फैक्ट्री में आग की लपटें पहुंच गई। जहां फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर काबू पाया है। आग से झुलसे मजदूर का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। केमिकल प्लांट के इस हादसे में फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने आग पर कंट्रोल पाया। तो वहीं कुछ गाड़ियों पर पानी रिफिल भी किया गया। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर कंट्रोल पाया। दमकल विभाग के हवलदार रोशन ठाकुर और उनकी टीम ने आग बुझाने में विशेष भूमिका निभाई है।

No comments